POEM

पटवारी से कलक्टर तक



पटवारी से कलक्टर तक
हवलदार से DGP तक
जूनियर इंजीनियर से चीफ़ इंजीनियर तक
डॉक्टरों से सिविल सर्जन तक
चपरासी से कमिशनर तक
वक़ील से न्यायाधीश तक
ग्राम प्रधान से मंत्री तक
शिक्षा अधिकारी से शिक्षा मंत्री तक
ईमानदार कौन है
इस प्रश्न पर पूरा देश मौन है...
लूटो और खाओ का
हर तरफ़ शोर है
पत्रकार से संपादक तक
विधायक से मंत्री तक
गली से दिल्ली तक
जिला परिषद से संसद तक
घोटालों का दौर है
इस भ्रष्ट तंत्र का
हर तीसरा व्यक्ति चोर है....